ABOUT

जैनप्रतीक मासिक

श्री जैन सेवा समिति श्वे. इंदौर द्वारा प्रकाशित जैन प्रतीक मासिक पत्रिका सन १९८१ से निरंतर प्रकाशित की जा रही है. जिसका उद्देश्य प्रत्येक घर मे अच्छे विचारों को पहुचना तथा सामाजिक, धार्मिक, स्वास्थ संबंधी जानकारी से समाज को जागरूक करना है. स्वेच्छिक दान देना, समाज से बुराइयों को दूर करना, मनुष्य को इंसान बनाने की ओर प्रवृत करना है.

जैन धर्मं का घर-घर प्रचार प्रसार हो तथा पत्रिका हर परिवार की पहुंच मे हो, इस हेतु सदस्यता शुल्क सन 2020 पर्युषण तक का मात्र 300/- रुपये रखा गया है, जबकि इसकी लागत करीबन 600/- रूपये है.

श्री नरेन्द्र कुमार रांका के अध्यक्षीय कार्यकाल मे जैन प्रतीक की शुरुआत हुई है व 35 वर्षों से प्रधान संपादक के रूप मे संपादन कर रहे है. जैन प्रतीक ई पेपर चालू करते हुए बड़ी प्रसन्नता है, संपूर्ण विश्व के लोग इसे अपने कंप्यूटर एवं मोबाइल पर देख सकेंगे और इसे पढ़ सकेंगे. इसकी ख़ुशी है. हम हमारे उद्देश्य मे सफल हो सकेंगे.

जैन प्रतीक पत्रिका तीर्थों पर साधू, साध्वियों को, संस्थाओं आदि को फ्री भेजी जाती है.ज्ञानोत्तरी, प्रशोंत्तरी, प्रतियोगिता द्वारा हजारों के इनाम प्रतिवर्ष दिए जाते है. पर्युषण पर, पर्युषण विशेषांक पूरा कलर अंक निकाला जाता है.