ABOUT JAIN SEVA SAMITI

श्री जैन सेवा समिति श्वे. इंदौर
52, भगवान महावीर मार्ग, इंदौर 452004 म.प्र.
निरंतर सेवा के 78 वर्ष

प्रति वर्ष लगभग 40 लाख रूपये दानदाताओं के सहयोग से सेवा कार्यों मे खर्च कर रही श्री जैन सेवा समिति का गठन सन 1939 में श्री बसंतीलालजी सेठिया की अध्यक्षता में हुआ.

प्रारंभ में समिति आजादी के आंदोलन, प्राकृतिक आपदाओं पर पीड़ितों को मदद, धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था, धार्मिक जागरूकता हेतु संस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन, समाज की जनगणना, बुजुर्गों का सम्मान, स्मारिका का प्रकाशन आदि कार्यों में सक्रीय रही.

आज समिति विभिन्न योजनाओं द्वारा सुचारू रूप से समाज सेवा मे अग्रसर है

1. पुस्तक कोष योजना : 47 वर्षों से निःशुल्क अध्यन हेतु, समाज के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके है.

2. मेधावी छात्र सम्मान योजना : 42 वर्षों से सम्मानित पुरस्कृत.

3. भोजन पैकेट योजना : 21 वर्षों से प्रतिदिन शाम को क्लॉथ मार्केट एवं जिला अस्पताल मे जरूरतमंदों को 1 रुपये में जैन भोजन पैकेट एवं गीता भवन हॉस्पिटल मे निःशुल्क प्रदान किया जाता है.

4. स्वधर्मी सहायता : 32 वर्षों से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर 300 परिवारों को एक क्विंटल गेहूँ, दाल, चावल,
तेल आदि निःशुल्क एवं न्यून्तम शुल्क पर प्रदान किया जाता है.

5. दीपावली खाद्य सामग्री वितरण : 18 वर्षों से 300 परिवारों को दीपावली पर करीब 5000/- रुपये की खाद्य सामग्री एवं गृह उपयोगी सामान प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा है. सभी परिवारों को वरिष्ठ समाजजनों के साथ सपरिवार भोजन कराकर सामग्री दी जाती है.

6. छात्रवृत्ति : गत 10 वर्षों से कक्षा 6 से12 तक के विद्यार्थियों को इस वर्ष 3,60,000/- रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई.

7. एजुकेशन लोन : 7 वर्षों से प्रोफेशनल कोर्सेज उच्च अध्यन हेतु बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है. कुछ विद्यार्थियो ने अपनी नौकरी लगने पर लोन भी वापस कर दिया.

नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, पोलियो शिविर, जनरल स्वास्थ्य के शिविरों का आयोजन समिति कर चुकी है. हार्ट सर्जरी, किडनी, कैंसर आदि बिमारिओं मे आर्थिक व दवाइयों के माध्यम से सहायता करी है.

कॉपी वितरण, साधू साध्वी वैयावाच्च समिति द्वारा नियमित किया जाता है. समिति ने दो वर्षों तक सामूहिक विवाह भी करवाया था.

जैन प्रतीक : 37 वर्षों से प्रकाशित किया जा रहा है.

जैन धर्म का घर-घर प्रसार हो तथा पत्रिका हर परिवार की पहुंच मे हो, इस हेतु सदस्यता शुल्क सन 2020 पर्युषण तक का मात्र 300/- रुपये रखा गया है, जबकि इसकी लागत करीबन 600/- रुपये है|

(समिति को आयकर धारा 80-जी के अंतर्गत छुट प्राप्त है |)